देशभर में जहां भूख-प्यास और एक्सीडेंट में सैकड़ों गाय हर रोज तड़प कर दम तोड़ रही है वहीं एक कोर्ट में गाय के मालिकाना हक को लेकर अजीब मामला सामने आया है। मामला यहां तक पहुंच गया कि गाय को कोर्ट में पेश किया गया।
मामला राजस्थान का है जहां एक गाय के मालिकाना हक को लेकर ओम प्रकाश औऱ श्याम सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद 2018 से चल रहा है।
कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के पुणे में भी इसी तरह एक मामला सामने आया था जिसमें एक महिला ने थाने में एक मुर्गे की शिकायत कर दिया था। महिला ने शिकायत में कहा था कि वह मुर्गे की बांग से परेशान है क्योंकि उसके बांग से महिला की नींद खराब होती है।
इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पाया था कि शिकायत करने वाली महिला उस घर में रहती ही नहीं। वह कुछ दिनों के लिए अपनी बहन के घर आई थी और शिकायत करने के बाद वह वहां से चली गई।