जब कोर्ट पहुंची गाय जज ने सुनाया फैसला, जानें क्या है पूरा मामला

By रजनीश | Updated: June 16, 2019 15:09 IST2019-06-16T15:09:42+5:302019-06-16T15:09:42+5:30

देशभर में जहां इतनी अन्ना गाय भूख-प्यास से तड़पकर दम तोड़ रही हैं, पॉलीथीन खाने को मजबूर हैं वहीं एक दूसरा नजारा भी है कि एक गाय के मालिकाना हक को लेकर दो लोगों में साल 2018 से विवाद है...

A cow was produced before a local court in Rajasthan Jodhpur | जब कोर्ट पहुंची गाय जज ने सुनाया फैसला, जानें क्या है पूरा मामला

फोटो क्रेडिट: ANI

देशभर में जहां भूख-प्यास और एक्सीडेंट में सैकड़ों गाय हर रोज तड़प कर दम तोड़ रही है वहीं एक कोर्ट में गाय के मालिकाना हक को लेकर अजीब मामला सामने आया है। मामला यहां तक पहुंच गया कि गाय को कोर्ट में पेश किया गया।

मामला राजस्थान का है जहां एक गाय के मालिकाना हक को लेकर ओम प्रकाश औऱ श्याम सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद 2018 से चल रहा है।


मामला जोधपुर की लोकल कोर्ट में चल रहा था जहां सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने गाय ओम प्रकाश को सौंप दिया।

कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के पुणे में भी इसी तरह एक मामला सामने आया था जिसमें एक महिला ने थाने में एक मुर्गे की शिकायत कर दिया था। महिला ने शिकायत में कहा था कि वह मुर्गे की बांग से परेशान है क्योंकि उसके बांग से महिला की नींद खराब होती है।

इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पाया था कि शिकायत करने वाली महिला उस घर में रहती ही नहीं। वह कुछ दिनों के लिए अपनी बहन के घर आई थी और शिकायत करने के बाद वह वहां से चली गई।

Web Title: A cow was produced before a local court in Rajasthan Jodhpur

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे