टीम को जिताया तो खिलाड़ी को मिला अनोखा 'मैन ऑफ द मैच', 5 लीटर पेट्रोल से भरा हुआ कैन देख हैरान रह गए लोग

By अमित कुमार | Updated: March 2, 2021 13:07 IST2021-03-02T13:07:22+5:302021-03-02T13:07:22+5:30

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग इसका अलग-अलग तरह से विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर चर्चा में है।

5 litres of petrol for Man of the Match Cricket tournament bizarre award in Bhopal goes viral | टीम को जिताया तो खिलाड़ी को मिला अनोखा 'मैन ऑफ द मैच', 5 लीटर पेट्रोल से भरा हुआ कैन देख हैरान रह गए लोग

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsएक क्रिकेट खिलाड़ी को मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए गिफ्ट के रूप में पेट्रोल का कैन दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस अनोखे मैन ऑफ द मैच की तस्वीर वायरल हो रही है। पेट्रोल कैन पर लिखा था ‘मोदी ब्रांड अनमोल पेट्रोल’ 5 लीटर की कीमत 510 रुपये।

हमारे देश में क्रिकेट फैंस की तादाद काफी अधिक है। यही वजह है कि भारत में आयोजित होने वाली छोटी-छोटी टूर्नामेंटों को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में दर्शक आते रहते हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भी लोगों की भीड़ देखी गई। लेकिन इस दौरान मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। 

दरअसल, क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने करवाया था। रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच समाप्त हुआ। मैच खत्म होने के बाद सलाउद्दीन अब्बासी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सलाउद्दीन अब्बासी के दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें इस खिताब के लिए नवाजा गया। लेकिन मैन ऑफ द मैच में कोई धनराशि नहीं बल्कि 5 लीटर पेट्रोल से भरा हुआ कैन दिया गया। 

मनोज शुक्ला और सलाउद्दीन अब्बासी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 5 लीटर पेट्रोल से भरा हुए इस कैन की तस्वीर को देख फैंस इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसा करने के पीछे की वजह बताते हुए मनोज शुक्ला ने मीडिया से कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने का इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता है। 

Web Title: 5 litres of petrol for Man of the Match Cricket tournament bizarre award in Bhopal goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे