ठळक मुद्देVIDEO: 32 हजार का चालान, नंबर प्लेट पर नाम लिखवाना पड़ा भारी, देखें वीडियो
32 Thousand Rupees Challan: स्टंट बाजी और हवा बाजी जैसे आम बात हो गई है। आपने देखा होगा बुलेट मोटरसाइकिल पर कई लोग पटाखे फोड़ते नजर आते हैं। मगर इस बार ऐसा ही एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया और फिर पुलिस ने 32 हजार का चालान कर डाला। इटावा में एक बुलेट सवार पर कार्रवाई की गई है। युवक ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल के पीछे नंबर प्लेट पर नंबर नहीं अपना नाम हर्ष लिखा हुआ था। पुलिस ने पूछा इस गाड़ी का नंबर हर्ष है क्या, इसपर युवक बगले झांकता नजर आया।