फोटो: केवल जहाज के पतवार पर बैठकर 3 लोगों ने किया 32000 किलोमीटर का खतरनाक सफर तय, पलायन के लिए ऐसे किया 11 दिन की सबसे भयावह यात्रा

By आजाद खान | Published: December 2, 2022 10:48 PM2022-12-02T22:48:04+5:302022-12-03T00:03:18+5:30

इस तरह के पलायन पर बोलते हुए रेड क्रॉस ने कहना है कि पिछले साल 20 हजार से अधिक प्रवासी पश्चिम अफ्रीकी तट रेखा से कैनरी द्वीप में आए थे जिसमें 1100 से अधिक लोग समुद्र में ही मारे गए थे।

3 men from nigeria to canary islands sit Alithini II ship rudder cover 32000 km 11 days Spanish Coast Guard rescued | फोटो: केवल जहाज के पतवार पर बैठकर 3 लोगों ने किया 32000 किलोमीटर का खतरनाक सफर तय, पलायन के लिए ऐसे किया 11 दिन की सबसे भयावह यात्रा

फोटो सोर्स: Twitter @salvamentogob

Highlightsस्पेन जाने के लिए तीन लोगों ने 32000 का खतरनाक सफर तय किया है। इसके लिए वे 11 दिन जहाज के पतवार पर बैठकर स्पेन पहुंचे है। बताया जा रहा है कि उनके स्पेन आने का कारण गरीबी, हिंसक संघर्ष और नौकरी के अवसर हो सकते है।

Viral Video: स्पेन के तट रक्षकों (Spanish Coast Guard) ने तीन लोगों को बचाया है और उन्हें सुरक्षित निकाला है जो एक जहाज के पतवार पर सवार हो कर करीब 3200 किलोमीटर की यात्रा तय की है। तट रक्षकों द्वारा इन लोगों का एक फोटो भी शेयर किया गया है जिसमें उन्हें जहाज के पतवार पर बैठे हुए देखा गया है। 

बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों में छुप-छुपा कर स्पेन में पलायन की केस में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि ये लोग चुपके से स्पेन में घुसने के लिए यह तरीका अपनाया है और इतना कठिन सफर तय किया है। 

क्या है पूरा मामला

शिप-ट्रैकिंग वेबसाइट मरीन ट्रैफिक के अनुसार, ये तीन लोग करीब 3200 किलोमीटर का सफर तय करते हुए नाइजीरिया (Nigeria) से कैनरी द्वीप (Canary Islands) पहुंचे है। ऐसे में इनकी यह तस्वीरें स्पेन के तट रक्षकों द्वारा सोमवार को शेयर किया गया है जिसमें उन्हें जहाज के पतवार पर बैठे हुए देखा गया है। 

ऐसे में दावा यह यह किया जा रहा है कि ये लोग प्रवासियों को तेल और रासायनिक टैंकर अल्थिनी II (Althini II) नामक जहाज के पतवार (Rudder) पर बैठकर करीब 11 दिन तक इसी हालत में यात्रा कर यहां पहुंचे है। बताया जा रहा है कि जब वे स्पेन के तट पर पहुंचे थे तो तट रक्षकों ने उन्हें वहां से उतारा था और उनका इलाज किया था। 

पिछले कुछ सालों में बढ़ी पलायन की घटना

आपको बता दें कि स्पेन के स्वामित्व वाला कैनरी द्वीप अफ्रीकी प्रवासियों को बहुत पसंद है। वे अकसर इस ट्वीप को यहां आने और बसने के लिए इस्तेमाल करते है। ये द्वीप इन लोगों के लिए एक लोकप्रिय प्रवेश द्वार है जिससे वे यूरोप में आसानी से एंट्री पा सकते है। 

ऐसे में स्पैनिश डेटा की अगर माने तो पिछले एक साल की तुलना में पिछले पांच में महीने में पलायन के ऐसे मामलों में 51 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं अगर रेड क्रॉस की माने तो पिछले साल 20 हजार से अधिक प्रवासी पश्चिम अफ्रीकी तट रेखा से कैनरी द्वीप में आए थे जिसमें 1100 से अधिक लोग समुद्र में ही मारे गए थे। ऐसे पलायन के पीछे संगठन गरीबी, हिंसक संघर्ष और नौकरी के अवसरों को कारण मान रहा है। 

Web Title: 3 men from nigeria to canary islands sit Alithini II ship rudder cover 32000 km 11 days Spanish Coast Guard rescued

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे