18 महीने के खोजी कुत्ते ने 30 मिनट के अंदर 6 कातिलों को ढूंढ निकाला, रेप के बाद महिला की कर दी थी हत्या

By अनिल शर्मा | Updated: August 20, 2021 11:18 IST2021-08-20T10:44:22+5:302021-08-20T11:18:44+5:30

पुलिस के मुताबिक जिले में छह लोगों ने एक 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार और हत्या कर दी। महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है।

18 month old sniffer dog doberman java detected 6 accused of murder woman within 30 minutes | 18 महीने के खोजी कुत्ते ने 30 मिनट के अंदर 6 कातिलों को ढूंढ निकाला, रेप के बाद महिला की कर दी थी हत्या

प्रतिकात्मक तस्वीर।

Highlightsयह घटना 16 अगस्त को कर्जन तालुका के देहतान गांव के पास घटीखोजी कुत्ते ने आधे घंटे के भीतर ही छह आरोपियों का पता लगा लिया45 दिनों के भीतर, जावा के लिए यह तीसरी बार था जब आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की मदद की

बड़ोदराः स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद यानी 16 अगस्त को कर्जन तालुका के देहतान गांव के पास एक एक विभत्स अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया। यहां घास काटने गई एक 30 वर्षीय महिला की कथित तौर पर गैंगरेप किया गया और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो उसने तुरंत छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहीं पुलिस ने अपने 6 महीने की मादा खोजी कुत्ते डोबर्मन जावा का सहारा लिया।

पुलिस उसे घटनास्थल पर ले गई। डोबर्मन जावा ने वहां पड़े एक बोतल और महिला के दुपट्टे को सूंघा। इसके बाद खोजी कुत्ते ने वो कर दिखाया जिससे जासूसी किरदार शेरलॉक होम्स भी पीछे छूट जाते हैं। दुपट्टा सूंघने के बाद खोजी कुत्ते जावा ने महज 30 मिनट के अंदर 6 बलात्कारियों को ढूंढ निकाला। घटनास्थल पर पड़े दुपट्टे और एक बॉटल को सूंघने के बाद जावा वहां से 2 किलोमीटर दूर आरोपियों तक पहुंच गई।

जावा अहमदाबाद-मुंबई रेलवे ट्रैक को पार करते हुए दो किलोमीटर चली और एक तंबू (5 तंबू में से एक) पर पहुंच गयी जहां वह जोर-जोर से भौंकने लगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुत्ते के व्यवहार ने पुलिस को यह स्पष्ट कर दिया कि आरोपी उनके आस-पास ही हैं। पुलिस चौंकन्ना हो गई और एक ही झटके में  उत्तर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय लाल बहादुर गिरजाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद बाकी आरोप भी पकड़े गए। 45 दिनों के भीतर, जावा के लिए यह तीसरी बार था जब इसने पुलिस को हत्या के मामलों में आरोपियों का पता लगाने में मदद की।

पुलिस के मुताबिक जिले में छह लोगों ने एक 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार और हत्या कर दी। महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है। वह घास काटने गई थी जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया और पहचान से बचने के लिए गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान झारखंड के दिलीप चौधरी (45) के साथ ही उत्तर प्रदेश के जग्गू प्रसाद पांडू (21), प्रमोद पांडू (23), रामसूरत पांडू (19) और अर्जुन पांडोर (19) के तौर पर हुई है।

Web Title: 18 month old sniffer dog doberman java detected 6 accused of murder woman within 30 minutes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे