googleNewsNext

Mali Crisis: माली में विद्रोही सैनिकों का तख्तापलट, राष्ट्रपति ने भंग की संसद, हिरासत में पीएम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 19, 2020 11:03 AM2020-08-19T11:03:54+5:302020-08-19T11:03:54+5:30

पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बुबाकार केटा को विद्रोही सैनिकों ने हिरासत में ले लिया था, इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे के साथ-साथ संसद और सरकार भंग करने का भी ऐलान किया है। न्यूज एजेंसी Reuters (रॉयटर्स) ने ये जानकारी दी है। इब्राहिम बुबाकार केटा के इस ऐलान से कुछ घंटे पहले ही माली के विद्रोही सैनिकों ने प्रधानमंत्री बोबू सिसे को भी हिरासत में लिया था। सेना के इस विद्रोह की शुरुआत मंगलवार (18 अगस्त) को माली की राजधानी बामाको के नजदीक एक सैनिक कैंप में गोलियों की आवाज के साथ शुरू हुई थी।