googleNewsNext

ट्रंप ने दी ईरान को धमकी कहा अगर हमला किया तो बर्बाद कर देंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2020 02:01 PM2020-01-05T14:01:08+5:302020-01-05T14:07:54+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को धमकाते हुए कहा कि अगर अमेरिका पर हमला किया गया तो ईरान पर अब तक का सबसे भीषण हमला करेंगे ..ये धमकी शनिवार को इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में दो मोर्टार बमों के हमले के बाद आई है..ग्रीन जोन के अलावा अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर भी दो रॉकेट दागे गये.. ये हमले बगदाद में अमेरिकी हमले के एक दिन बाद हुआ है.. ग्रीन ज़ोन हाई सिक्योरिटी वाला वो इलाका है जहां अमेरिकी दूतावास है..इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.. सूत्रों ने बताया कि संभावित जवाबी हमले का पहला संकेत देते हुए बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट के एक इलाके में मोर्टार के दो गोले दागे गए.. उन्होंने बताया कि इसी दौरान अमेरिकी बलों की तैनाती वाले अल-बलाद वायुसेना अड्डे पर दो रॉकेट गिराए गए.. इराकी सेना ने भी अल बलाद और बगदाद में मिसाइल हमलों की पुष्टि की है और कहा है कि इनमें कोई हताहत नहीं हुआ.. अमेरिका ने भी कहा है कि गठबंधन का कोई जवान हताहत नहीं हुआ।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान अमेरिकी जवानों या सम्पत्ति पर हमला करता है तो अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को निशाना बनाएगा और उन पर बहुत तेजी से और जोरदार हमला करेगा.. ट्रम्प ने इराक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी पर ड्रोन हमले का बचाव करते हुए कहा कि 52 अंक उन लोगों की संख्या को दर्शाता है, जिन्हें एक साल से अधिक समय तक तेहरान में अमेरिकी दूतावास में 1979 में बंधक बनाकर रखा गया था.. ट्रम्प ने कहा कि इनमें से कुछ जगहें बहुत उच्च स्तर के और ईरान एवं ईरानी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं..  शुक्रवार को इराक में किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी.. 

 

 

 

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपईरानअमेरिकाDonald TrumpIranAmerica