भारत- चीन सीमा विवाद को लेकर टीवी चैनलों पर रोजाना बहस हो रही है। इस लाइव टीवी शो के एक डिबेट का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें पूर्व आर्मी अफसर और रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी (Maj Gen (Retd) GD Bakshi) ने पैनलिस्ट को सरेआम गाली दी। ये लाइव टीवी डिबेट विरष्ठ पत्रकार और जाने-माने एंकर अर्नब गोस्वामी के न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत टीवी पर हो रही थी। वायरल वीडियो 4 जुलाई के लाइव डिबटे की है। लाइव टीवी बहस के दौरान पूर्व आर्मी अफसर जीडी बख्शी पैनलिस्ट से भिड़ गए। जिसके बाद उन्होंने गाली दी। इस शो की क्लिप वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी और अजीत अंजुम ने ट्वीट किया है। वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है।