googleNewsNext

जनता के लिए खुला ये गार्डेन,जानिए कौन सा गार्डेन है जो रहता है जनता के लिए बंद

By धीरज पाल | Published: February 6, 2018 06:02 PM2018-02-06T18:02:04+5:302018-02-06T18:04:42+5:30

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आम लोगों के लिए मंगलवार से खुल गया है। राष्ट्रपति रामनाथ...

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आम लोगों के लिए मंगलवार से खुल गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार 5 फरवरी को इसका उद्घाटन किया, जिसके बाद मंगलवार 6 फरवरी से इसे जनता के लिए खोल दिया गया। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि गार्डन को लोगों के लिए छह फरवरी से लेकर नौ मार्च तक सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक खुला रहेगा। हालांकि, रखरखाव संबंधी कार्यों के चलते इस बीच हरेक सोमवार और दो मार्च को होली के मौके पर गार्डन बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद वार्षिक बागवानी महोत्सव 'उद्यानोत्सव' का उद्घाटन करेंगे। इस बार विभिन्न रंगों वाले लगभग 10,000 ट्यूलिप बल्ब नीदरलैंड से मंगाए गए हैं जो इस साल के महोत्सव के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। इस बार मुगल गार्डन में 135 प्रकार के गुलाबों के अलावा 70 किस्म के मौसमी फूल भी रहेंगे। मुगल गार्डन को देखने के लिए दुनिया भर से सैलानी आते है क्यों की यंहा पर कुछ दुर्लभ किस्म के फूलो और पौधे भी है जिस कारण दुनिया भर में मुगल गार्डन आकर्षण का केंद्र रहता है। 

टॅग्स :ट्रेवलरामनाथ कोविंदtravelram nath kovind