googleNewsNext

लिपी रावत नहीं दे पाईं 25 लाख के सवाल का जवाब, आपको पता है इसका सही जवाब

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 22, 2020 04:24 PM2020-12-22T16:24:08+5:302020-12-22T16:24:58+5:30

कौन बनेगा करोड़पति 12 की सोमवार को शुरुआत मुंबई, महाराष्ट्र से आईं कॉरपोरेट वकील लिपी रावत से हुई. लिपी रावत ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई थी. लिपि रावत 27 साल की हैं. उन्‍होंने बड़ी समझदारी और सूझ-बूझ के साथ सवालों के जवाब दिए. लिपी रावत घर 12 लाख 50 हजार लेकर गईं. हालाँकि 25 लाख के सवाल पर लिपि अटक गई. 


श्री रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण के अनुसार, वनवास के दौरान किस नदी के किनारे श्री राम ने अपनी पहली रात बिताई थी?
A-    गंगा
B-    तमसा
C-    यमुना
D-    सरयू

इसका सही जवाब तमसा है. लिपि ने  12 लाख 50 हजार के सवाल तक आते आते उन्होंने अपने सारी लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थी. 

 

 

शो के दौरान  अमिताभ बच्‍चन को लिपि की मां दीपश‍िखा रावत ने बीच में ही टोक दिया. दरअसल उन्‍होंने दीपश‍िखा को माता जी कहकर संबोध‍ित किया। इस पर उन्होंने कहा अमिताभ जी आप प्‍लीज मुझे माता जी न कहें. आप कॉलेज के दिनों से मेरे पहले क्रश रहे हैं। दीपश‍िखा की यह बात सुन अमिताभ बच्‍चन भी झेंप गए और उन्‍होंने हाथ जोड़ते हुए कहा, 'मैं आपसे माफी मांगता हूं.  मैं आगे से आपको माता जी नहीं कहूंगा.'

टॅग्स :कौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चनKaun Banega Crorepati-KBCAmitabh Bachchan