KBC 12 में प्रिया ने हार गई 50, 00, 000 लाख रूपये, क्या आपको पता है इसका सही जवाब
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 19, 2020 21:36 IST2020-12-19T21:35:16+5:302020-12-19T21:36:40+5:30
कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए और सभी ने शानदार गेम खेलकर खूब धन राशि जीती. KBC 12 में ये हफ्ता स्टूडेंट स्पेशल रहा. लेटेस्ट एपिसोड में 15 साल की प्रिया कौर ने फास्टेस्ट फिंगर में सबसे पहले उत्तर देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई.
उन्होंने मात्र 2.67 सेकेंड में सवाल का जवाब देकर सबसे तेज जवाब देने वालीं KBC 12 में सबसे पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. 10वीं क्लास की स्टूडेंट प्रिया ने काफी समझदारी से सवालों का जवाब दिया. खुद अमिताभ बच्चन ने प्रिया की जमकर तारीफ़ की. प्रिय ने शानदार गेम खेलते हुए 25 लाख जीत लिए थे. मगर 50 लाख के सवाल पर वो अटक गई.
सवाल : इनमें से किस कंपनी की शुरुआत 1909 में करघा निर्माण यूनिट के रूप में हुई थी?
A. जनरल मोटर्स
B. सुजूकी
C. फेरारी
D. बीएमडब्ल्यू
इसका सही जवाब B. सुजूकी था.
हालाँकि प्रिया ने इस सवाल पर गेम क्विट कर दिया था.