googleNewsNext

KBC 12 में शिवम राजपूत नहीं जीत पाए 1 करोड़, क्या आपको पता है इसका सही जवाब

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 24, 2020 03:08 PM2020-12-24T15:08:03+5:302020-12-24T15:08:26+5:30

KBC 12 का कल यानि बुधवार के एपिसोड रोलओवर कंटेस्टेंट शिवम राजपूत के साथ शुरु हुआ. शिवम  कानपुर के रहने वाले हैं और चित्रकूट में क्लर्क का काम करते हैं. अपनी इंटेलिजेंस से शिवम ने शो में 50 लाख रूपये की धनराशी जीत ली मगर 1 करोड़ के सावाल का सही जवाब शिवम को नहीं पता था. 

 

1 करोड़ का सवाल 

मेघालय शब्द गढ़ने का श्रेय किसे दिया जाता है?

इस सवाल के 4 ऑप्शन दिए थे  

A) बंकिम  चंद्र चटर्जी 
B) शिव प्रसाद चटर्जी 
C) राधानाथ सिकदर 
D) डॉरोथी मिडलटन

इस सवाल का सही जवाब शिव प्रसाद चटर्जी है

 

लेकिन शिवम राजपूत ने कोई रिस्क न लेते हुए 50 लाख रुपये की रकम सुरक्षित लेकर लौटने का फैसला लिया


इससे पहले शिवम के सामने जो 50 लाख का सवाल रखा गया था वो था

50 लाख का सवाल 

किस प्रसिद्ध उर्दू कवि को लोग प्यार और सम्मान से ‘ख़ुदा ए सुख़न’ यानी कविता के ख़ुदा भी कहते हैं ?

 A. फैज़ अहमद फ़ैज

B. मिर्जा ग़ालिब

C. मीर तक़ी मीर

D. बशीर बद्र


इस सवाल का सही जवाब था ‘मीर तक़ी मीर'

टॅग्स :कौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चनKaun Banega Crorepati-KBCAmitabh Bachchan