googleNewsNext

चोरी से किसने किया आपका फोन चेक, बताएगी ये ट्रिक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 18, 2018 05:06 PM2018-12-18T17:06:44+5:302018-12-18T17:06:44+5:30

फोन लॉक होने की वजह से हम बेफिक्र होकर कहीं भी छोड़ देते हैं, मगर होता ये है कि हमारे ना होने पर घरवालें हो या दोस्त छेड़छाड़ करते हैं और फोन अनलॉक करने के लिए ट्राई करते हैं। ऐसे में बहुत बार गलत पासवर्ड डाला जाए तो फोन लॉक हो जाता है और सिर्फ ईमेल से ही खुलता है। ऐसे में हमें पता ही नहीं चलता कि हमारा फोन किस-किस ने छुआ और अनलॉक करने की कोशिश की। तो इस वीडियो में देखें कि कैसे आप भी देख सकते हैं कि आपके ना होने पर आपको फोन किसने चेक किया।

टॅग्स :टिप्स एंड ट्रिक्सTips and tricks