googleNewsNext

Lockdown 3: Amazon -Flipkart पर शुरू हुई Smartphone, Smart TV की बिक्री, Green Zone में ये छूट

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 4, 2020 04:50 PM2020-05-04T16:50:44+5:302020-05-04T16:50:44+5:30

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत में लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। लेकिन इस बार लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही राज्यों और इलाकों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, ग्रीन और ऑरेंज जोन में 4 मई यानी आज से से गैर-जरूरी सामानों की बिक्री भी ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो जाएगी।इसका मतलब है कि अब लोग 4 मई से स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी और फ्रिज खरीद सकेंगे। इसके साथ ही ग्रीन औऱ ऑरेंज जोन में रिटेल स्टोर्स भी खोले जाएंगे। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आज से non essential items की डिलीवरी शुरू होगी. ग्रीन और ऑरेंज जोन में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही बिक्री होगी.भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ रिटेल स्टोर भी खोले जाएंगे। इनमें स्मार्टफोन स्टोर भी शामिल हैं। ऐसे में लोगों के लिए स्मार्टफोन खरीदना और कई सामान जो गैर जरूरी सामानों में आते हैं उनको खरीदना अब आसान होगा।एक्सपर्ट की मानें तो सरकार के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था को दोबारा ट्रैक पर लाया जा सकेगा. साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों की 60 फीसदी तक बिक्री होने के अनुमान लगाया गया है।

टॅग्स :फ्लिपकार्टअमेजनकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सFlipkartAmazonCoronavirusCoronavirus Hotspots