googleNewsNext

Nag Panchami 2020: Varanasi में है नागलोक तक जाने वाला नाग कुआं, नागपंचमी के दिन होते हैं दर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2020 05:29 PM2020-07-25T17:29:23+5:302020-07-25T17:29:23+5:30

आज नागपंचमी है और इस अवसर पर देशभर में भगवान शिव के मंदिरों में नाग देवता की पूजा आर्चना की जाती है। माना जाता है कि भगवान शिव सर्प को गहनों के रूप में धारण करते हैं। इसलिए नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूचा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर आज हम आपको बताएंगे नागलोक के बारे में जिसका रास्ता आज भी इस धरती पर मौजूद है, जहां नाग पंचमी के दिन दर्शन मात्र से ही सारे दूख और भय मिट जाते हैं।

टॅग्स :भगवान शिवसावनlord shivaSawan