googleNewsNext

Nag Panchami 2020: आज है नाग पंचमी, नागों की करें ऐसे पूजा, बरसेंगी खुशियां और मिटेंगे सारे कष्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2020 11:59 AM2020-07-25T11:59:08+5:302020-07-25T11:59:08+5:30

सनातन धर्म में पशु और पक्षियों को भी पूजने का विधान बनाया गया है, क्योंकि यह भी पर्यावरण को व्यवस्थित रखने में सहायक होते है। ऐसा ही एक त्यौहार नाग पचंमी है। जिस दिन नागों एवं सांपों का पूजन होता है। आज श्रावण शुक्ल पंचमी 25 जुलाई 2020 शनिवार को पूरे देश में नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। नाग चूहों को खाकर उनकी संख्या को सिमित रखते हैं। चूहे यदि बड़ी मात्रा में हो जाएं तो फसलों एवं अनाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए नागों को पूजा जाता है। भगवान शिव तो सर्प को गहनों के रूप में धारण करते हैं।

टॅग्स :भगवान शिवसावनlord shivaSawan