googleNewsNext

क्या है कामाख्या मंदिर के Ambubachi Mela का रहस्य?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 18, 2020 18:43 IST2020-06-18T18:43:21+5:302020-06-18T18:43:21+5:30

कामाख्या मंदिर में 22 जून से शुरू हो रहे अंबूबाची मेले के दौरान कोविड-19 महामारी के चलते श्रद्धालुओं और साधुओं को कामाख्या मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर समिति ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मंदिर में 22 जून से चार दिनों तक अंबूबाची मेला लगेगा लेकिन बस पुरोहित ही विधि-विधान भर करेंगे।

टॅग्स :मां दुर्गाGoddess Durga