10 जनवरी 2020 यानि शुक्रवार को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा। ये रात 10 बजकर37 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 42 मिनट तक चलेगा। हालांकि ये उपछाया ग्रहण है और पूर्णिमा को पड़ने वाले इस मांघ चंद्र ग्रहण को चंद्र ग्रहण नहीं कहा जा सकता। इस वजह से ग्रहण का सूतक काल भी प्रभावी नहीं रहेगा. जैसा की ये चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा तो चलिए इस वीडियो में आपको बताते है ग्रहण खता, होने के बाद आपको क्या करना चाहिए.