googleNewsNext

पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन जी रहे हैं अब ऐसी जिंदगी, जानिए पूरी कहानी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 11, 2018 10:11 AM2018-01-11T10:11:00+5:302018-01-11T10:31:54+5:30

चुनावों में सुधार और ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए पूरा चुनावी सिस्टम बदलने �..

चुनावों में सुधार और ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए पूरा चुनावी सिस्टम बदलने वाले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन फिलहाल वे चेन्नई में गुमनामी की जिंदगी जी कर रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो वह कभी अपने सूने घर में रहते हैं, तो कभी घर से 50 किलोमीटर दूर ओल्ड एज होम में पहुंच जाते हैं शेषन ने 1990 के दशक में मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला था. इस दशक में बिहार चुनाव चर्चे में रहता था क्योंकि यहां से बड़ी संख्या में बूथ कैप्चरिंग, हिंसा और गड़बड़ी की खबरें आतीं थीं. शेषन ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया. निष्पक्ष चुनाव के लिए पहली बार उन्होंने चरणों में वोटिंग कराने की प्रक्रिया शुरू की. पांच चरणों में बिहार का विधानसभा चुनाव कराया गया और यह चुनाव मील का पत्थर बना था.85 साल के शेषन सत्य साईं बाबा के भक्त रहे हैं. 2011 में जब साईं बाबा ने देह त्याग किया उस वक्त वे टूट गये और सदमे में चले गये. करीबियों की मानें तो, 'उन्हें जल्दी कुछ याद नहीं रहता..ऐसी गुमनामी की ज़िन्दगी जी रहे है टीएन शेषन |

 

टॅग्स :मोस्ट पॉपुलर युट्यूब वीडियोMost Popular YouTube Videos