विश्व चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल विजेता नीरज हैं पदक के दावेदार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में भारतीय दल के ध्वजवाहक हैं। भारत के पिस्टल शूटर जीतू राय से एक बार फिर देश को है गोल्ड की उम्मीद। एशियन गेम्स 2014 में जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता था गोल्ड मेडल। कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता किदांबी श्रीकांत से पुरुष बैडमिंटन में मेडल की उम्मीद।