भारत के छठवें प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी की आज 31वीं पुण्यतिथी है. आज ही के दिन 1991 में लिट्टे के आतंकवदियों ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी. राजीव गांधी चुनावी रैली में शामिल होने तमिलनाडू के श्रीपेरंबुदूर के दौरे पर थे.