googleNewsNext

Jyotiraditya Scindia के लिए Digvijay Singh क्यों बोले- वाह जी महाराज...वाह? | Rajya Sabha

By गुणातीत ओझा | Published: February 4, 2021 06:36 PM2021-02-04T18:36:45+5:302021-02-04T18:37:44+5:30

राज्यसभा में कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और भाजपा (BJP) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) में एक गजब सी जुगलबंदी ने सभी को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया।

संसद में दिग्गी-सिंधिया की जुगलबंदी
''वाह महाराज वाह''

राज्यसभा (Rajyasabha) में आज गुरुवार को सभी विपक्षी दलों ने तीन नए कृषि कानूनों (Agriculture Law) पर मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmer Protest) के मुद्दे पर आंदोलन से निपटने के तरीकों पर सवाल उठाया गया। इस बीच एक बेहद ही दिचस्प नजारा भी देखने को मिला। राज्यसभा में कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और भाजपा (BJP) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) में एक गजब सी जुगलबंदी ने सभी को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी सरकार का पक्ष रख कांग्रेस को घेर रहे थे, जब दिग्विजय सिंह के बोलने की बारी आई तो उनकी बातें ऐसी थीं कि पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। 

भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सबसे पहले कहा, 'सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं, जितने अच्छे ढंग से वे यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है। आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज वाह!'

दिग्विजय सिंह की इस बात पर मुस्कुराते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ जोड़ लिए और जब दिग्जविजय सिंह की बात खत्म हुई तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'सब आपका ही आशीर्वाद है।' इसके बाद राज्यसभा में ठहाके गूंजने लगे। इतना ही नहीं, खुद दिग्विजय सिंह भी मुस्कुराने लगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह बात सुन दिग्विजय सिंह ने तुरंत कहा- 'हमेशा रहेगा, आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो, हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा।'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैसे किया सरकार का बचाव

भाजपा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए कृषि कानूनों का बचाव करते हुए कहा कि किसान देश के लिए रीढ़ की हड्डी और अन्नदाता हैं और वे अपना ही नहीं पूरे विश्व का पेट भरते हैं। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून इसलिए लाए गए ताकि उनकी प्रगति हो सके। उन्होंने कहा कि देश को राजनीतिक आजादी करीब 70 साल पहले मिल गयी थी लेकिन किसानों को उनकी वास्तविक आजादी नहीं मिल पायी। भाजपा नेता ने कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों को आजादी मिल सकेगी और वे देश भर में कहीं भी अपनी उपज बेच सकेंगे जिससे उनकी आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ 11 बार संवाद हुआ है और सरकार ने 18 महीने कानून स्थगित करने की भी बात की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने 2019 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में कृषि सुधारों का वादा किया था। इसके अलावा राकांपा नेता और तत्कालीन संप्रग सरकार में कृषि मंत्री शरद पवार ने 2010-11 में हर राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कृषि क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को अनिवार्य बनाने संबंधी बात की थी। सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जुबान बदलने की आदत बदलनी होगी... जो कहें, उस पर अडिग रहें।'

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधियादिग्विजय सिंहकिसान आंदोलनJyotiraditya Madhavrao ScindiaDigvijay Singhfarmers protest