googleNewsNext

Farmers protest: अमेरिकी पॉप स्टार Rihanna के Tweet के बाद Sachin Tendulkar, Virat Kohli क्या बोले?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 4, 2021 12:39 PM2021-02-04T12:39:26+5:302021-02-04T12:39:48+5:30

अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया था जिसने हर तरफ  बवाल मचा दिया है.रिहाना के ट्वीट के बाद भारतीय सेलिब्रिटी ने देश की एकजुटता को लेकर ट्वीट किए नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेबस तक इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कोई रिहाना के इस ट्वीट के समर्थन में है तो कोई इसके विरोध में है. ऐसे में अब खेल जगत की sports personalities भी इसे लेकर ट्वीट कर रहे है.

 

रिहाना के ट्वीट के अगेंस्ट #Indiaagainstpropaganda के साथ ट्वीट किये जा रहे है. इसमें सबसे पहला नाम है सचिन तेंदुलकर का.  'गॉड ऑफ क्रिकेट यान लेगंदरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी ताकतों की भूमिका दर्शक तक ही सीमित है न कि हिस्सेदार की. उन्होंने देशवासियों से एक देश के तौर पर एकजुट रहने की भी अपील की. उन्होंने ट्वीट किया  'भारत की संप्रभुता के साथ समझौता नहीं कर सकते. विदेशी ताकतें सिर्फ देख सकती हैं लेकिन हिस्सा नहीं ले सकतीं. भारत को भारतीय जानते हैं और भारत के लिए फैसला भारतीयों को ही लेना चाहिए. आइए एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें.  सचिन ने आखिर में अपने ट्वीट में #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda का इस्तेमाल किया

 

 

वही इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान  क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा कि असहमति के इस समय हम सभी एकजुट रहें. किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं. मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल आएगा. इससे सभी मिलकर आगे बढ़ें उन्होंने अपने ट्वीट में #IndiaTogether का यूज़ किया. 

इसके साथ भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी इंडिया स्टैंड टुगेदर (#IndiaStandsTogether) और इंडिया अगेंस्ट प्रपोगंडा (#IndiaAgainstPropoganda) टैग के साथ लिखा कि किसान किसी भी देश के इकोसिस्टम की रीढ़ की हड्डी हैं. शास्त्री ने ट्वीट किया, 'कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का बहुत महत्वपूर्ण अंग है. किसान किसी भी किसी भी देश के इकोसिस्टम की रीढ़ की हड्डी हैं. यह एक आंतरिक मामला है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह मामला बातचीत से सुलझा लिया जाएगा.'

 

वहीं, इस मसले पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अपने ट्वीट में लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत अपने आंतरिक मुद्दों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने में सक्षम है. 

 

अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया था. रिहाना ने आंदोलन से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?' रिहाना ने इसके साथ #FarmersProtest का इस्तेमाल किया. रिहाना के अलावा पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग  ने भी ट्वीट किया, 'हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं.' उन्होंने इसके साथ ही सीएनएन की

 

एक खबर टैग की जिसका शीर्षक था 'प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प के बीच भारत ने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट सेवा बंद की.'
एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने भी इस मसले पर ट्वीट किया था. कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने भी किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की है.

टॅग्स :सचिन तेंदुलकररिहानाकिसान आंदोलनSachin TendulkarRihannafarmers protest