जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में लोगों को पाकिस्तान और आईएसआई (इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया) के झंडे फहराते देखा गया। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ लोग अपने चेहरे को छुपाए हुए आईएसआई और पाकिस्तान के झंडे को फहरा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने इन लोगों को खदेड़ने की कोशिश की तो इन लोगों ने जवानों के सामने भी उग्र रूप दिखाया है और जमकर झड़प हुई है।