googleNewsNext

चंद्रयान 2 ने जो हाई रिजोल्यूशन फोटो में भेजी है उसमें कमाल की जानकारी छुपी है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 6, 2019 07:23 AM2019-10-06T07:23:35+5:302019-10-06T07:23:35+5:30

इसरो ने चंद्रयान टू ऑर्बिटर के हाई रिजोल्यूशन कैमरे से खींची तस्वीरें जारी की है..चंद्रयान टू के ओएचआरसी यानि ऑर्बिटर हाई रिजोल्यूशन कैमरे ने चांद की सतह की तस्वीरें खींची है..इस तस्वीरों में आप चांद की सतह पर गढ्ढे साफ साफ देख सकते हैं..इतना ही नहीं ऑर्बिटर ने चांद पर सोडियम, कैल्शियम, एल्यूमीनियम, सिलिकॉन, टाइटेनियम और आयरन की मौजूदगी का पता लगाया है..इसरो ने बताया कि ऑर्बिटर में मौजूद 8 पेलोड ने आवेशित कणाें और इसकी तीव्रता का भी पता लगाया है

टॅग्स :चंद्रयानचंद्रमाChandrayaanmoon