googleNewsNext

School and College Reopening Guidelines: 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, लागू होगा ये सख्त नियम

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 4, 2020 04:47 PM2020-10-04T16:47:33+5:302020-10-04T16:47:33+5:30

देश इस वक्त अनलॉक 5 की प्रक्रिया से गुज़र रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको लेकर विस्तृत गाइड लाइन जारी की है। इसके मुताबिक राज्य सरकारें 15 अक्टूबर से कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर के स्कूल और कॉलेज को खोलने का फैसला कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना होगा और एक एसओपी बनानी होगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए गाइ़डलाइंस बनाई जा रहा है। इस बीच दिल्ली सरकार ने अपने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने के फैसला किया है। इसके अलावा बिहार में 28 सितंबर से नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं। 15 अक्टूबर से बिहार में भी शैक्षणिक संस्थान खोलने को कहा गया है। स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं। जिन्हें जानना आपके लिए भी बेहद जरूरी है...