साध्वियों से बलात्कार और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या करवाने की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अब अपने आश्रम के मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया है. पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें इस मामले में दोषी ठहराया है. इस केस में गुरमीत राम रहीम सिंह के अलावा पांच अन्य लोगों को भी दोषी पाया गया है. सीबीआई की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को रंजीत सिंह की हत्या मामले में सज़ा सुनाएगी.