245 सदस्यों वाली राज्यसभा में भाजपा को अपने सदस्यों की संख्या बढ़ने की संभावना नहीं दिख रही है। राज्यसभा में 56 सीटों पर 26 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होने हैं। इस सदन में फिलहाल भाजपा के पास 83 सदस्य हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव बीजेपी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। राज्यसभा में बीजेपी के 14 ही सांसद सेवा निवृत्त हो रहे हैं। दूसरी तरफ अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस से 1 सीट झटकने में कामयाब होती है तो बीजेपी की ताकत 84 हो जाएगी।बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों महाराष्ट्र में राम दास आठवले (आरपीआई) और असम में बीपीएफ को एक-एक सीट दी है. वहीं, कांग्रेस को तीन सीटें गंवानी पड़ सकती है. पार्टी के 13 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे हैं जबकि ऊपरी सदन में 10 सांसदों की वापसी के लिए उसे कड़ी मशक्कत करनी होगी.