कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के एक बयान पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्य पूर्ण करार दिया। दरअसल कमलनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज कैबिनेट में मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा था. राहुल गांधी ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'कमलनाथ जी हमारी पार्टी से हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं ऐसी भाषा को पसंद नहीं करता हूं. मैं इस तरह की भाषा को कभी बढ़ावा नहीं देता, फिर चाहे वह कोई भी क्यों न हो. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.'