उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस पर एक फरियादी को पीटने के बाद उसे हवालात में डालने का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। पिता की मौत पर बेटियां बुरी तरह से रो रही हैं और इंसाफ के लिए गुहार लगा रही हैं, जिसका वीडिया वायरल हो गया है।