महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तिवरे बांध टूटने से 6 की मौत, देखिए बाढ़ का भयानक नजारा
By ज्ञानेश चौहान | Updated: July 3, 2019 18:38 IST2019-07-03T18:38:43+5:302019-07-03T18:38:43+5:30
मंगलवार की रात 8.30 बजे बांध ओवरफ्लो होने लगी जिसकी वजह से बांध टूट गई। देखते ही देखते बांध का पानी 7 गांवों में फैल गया जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए... पानी का कहर इतना था कि इससे अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। बांध के पास मौजूद 12 आशियाने पानी में बह गए। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, रत्नागिरी समेत कई इलाकों में बुधवार को तेज बारिश हो रही है

















