googleNewsNext

Maharashtra Lonar Lake: रातोंरात Maharashtra के Lonar Lake का पानी कैसे हो गया लाल ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: June 12, 2020 02:34 AM2020-06-12T02:34:35+5:302020-06-12T02:34:35+5:30

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले की मशहूर लोनार झील (Lonar Lake) का पानी अचानक लाल रंग में बदल गया है। पहली बार हुए इस बदलाव को देखकर आम लोग और वैज्ञानिक भी हैरान हैं. विश्व में अपनी पहचान बनाने वाले लोनार झील के पानी का रंग अचानक लाल होने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. पानी का रंग अचानक कैसे और क्यों बदला इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. जिन्होंने अब तक लोनार झील का गहन अध्ययन किया उनके मतों में भी भिन्नता दिखाई दे रही है. लाल पानी होने के कारण परिसर में अलग-अलग तरह की चर्चा सुनने को मिल रही है. लोनार का परिसर महाराष्ट्र का सबसे छोटा पक्षी अभयारण्य के रूप में भी अपनी पहचान रखता है. बारिश की अनियमितता तथा ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पर्यावरण में बहुत से बदलाव देखने को मिले हैं. साथ ही बुधवार (10 जून) को इस सरोवर का पानी लाल होने से और एक विषय सामने आया है.

टॅग्स :महाराष्ट्रMaharashtra