कोलकाता के बागरी बाजार में लगी भीषण आग By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 17, 2018 15:05 ISTOpen in Appकोलकाता में बागरी बाजार में सोमवार को बेहद भीषण आग लग गई। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि शॉट सर्किट के चलते यह आल गई हो। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर राहत बचाव शुरू कर दिया है। और पढ़ें Subscribe to Notifications