googleNewsNext

Ghazipur Border:Kisan Morcha-BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, लाठी-डंडे चले,Rakesh Tikait ने दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2021 05:06 PM2021-07-01T17:06:34+5:302021-07-01T17:07:10+5:30

 

बीते सात महीनों से दिल्ली स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे किसानों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया... इस बात की जानकारी खुद किसान नेता राकैश टिकैत ने दी है... किसान राकेश टिकैत ने बताया कि, आंदोलन स्थल के पास बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे... बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा था कि वे अपने नेता के स्वागत के लिए यहां इक्कट्ठे हुए हैं लेकिन वे लोग ढोल बजाकर किसान विरोधी नारे लगाने लगे... जब किसान भाईयों ने इसका विरोध किया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाठी डंडो से किसान भाइयों पर हमला कर दिया... राकैश टिकैत ने इस पूरे घटना क्रम का ट्वीट भी किया... भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लाईवे केबीच मंच के पास भारी संख्या में इकट्ठे होकर किसी नेता के स्वागत के बहाने ढोल बजाकर आंदोलन विरोधी नारे लगाए।भाकियू कार्यकर्ताओं के मना करने लाठी डंडों से हमला किया। जिसमे किसान घायल हुए है।

 

टॅग्स :किसान आंदोलनfarmers protest