दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और प्रत्याशी मनोज तिवारी को नाचने वाला बताया था। इसका पलटवार करते हुए शनिवार को मनोज तिवारी ने दिल्ली सीएम पर हमला बोला है। तिवारी ने कहा 'केजरीवाल की इस गिरी हुई राजनीति का जवाब पूर्वांचल समाज देना। इसके साथ ही उन्होंने इसे सभी पूर्वांचल के लोगों का अपमान बताया है। बता दें कि शुक्रवार को एक रोड शो के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है। पांडे जी को नाचना नहीं आता लेकिन काम करना आता है। इस बार नाचने वाले को वोट नहीं बल्कि काम करने वाले को वोट देना'।