googleNewsNext

Coronavirus के डर से Japan में 14 दिनों से अलग-थलग पड़ा Cruise Ship, भारतीयों की गुहार

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 8, 2020 11:36 AM2020-02-08T11:36:38+5:302020-02-08T11:36:38+5:30

कोरोना वायरस के चलते जापान के तटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत को अलग-थलग रखा गया है। इसमें कोरोना वायरस के 61 मामले सामने आए हैं। इस क्रूज में चालक दल के कई भारतीय सदस्य और कई भारतीय यात्री भी सवार हैं। पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक शख्स, जो कि क्रूज के चालक दल का हिस्सा हैं। उन्होंने भारतीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि शिप में संक्रमण फैल रहा है।

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनजापानCoronavirusChinajapan