googleNewsNext

लखनऊ कोर्ट में वकील पर देसी बम से हमला, साथी वकील पर हमले का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2020 02:20 PM2020-02-13T14:20:01+5:302020-02-13T14:20:01+5:30

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट में देसी बम धमाका हुआ है. इस धमाके में कई वकीलों के घायल होने की खबर हैं. इसके साथी ही तीन जिंदा बरामद किए गए हैं.एक देसी बम वकील संजीव लोधी के चैबंर की तरफ फेका गया. आरोप लगाया जा रहा है कि एक दूसरे वकील जीतू यादव ने ये बम फेंके हैं. इस हमले में दो वकील घायल हुए है. वकील संजीव लोधी बार काउंसिल के पदाधिकारी हैं. हमला करने वाला वकील बार काउंसिल का सदस्य है.बम धमाके की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल कोर्ट परिसर में पहुंचा है, जहां उसे जांच के दौरान तीन देसी बम मिले हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच में जुटी हुई है. हमले के बारे में बताया जा रहा है कि बार कउंसिल में शिकायत के बाद वकल को धमकी मिली थी. इसी के बाद ये हमला हुआ है.हमले में वकील संजीव लोधी बाल-बाल बच गए हैं. पुलिस इसे दो गुटों के बीच टकराव का मामला कह रही है. घायल हुए वकीलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस धमाके के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई.धमाके के आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है.

टॅग्स :लखनऊकोर्टबम विस्फोटउत्तर प्रदेशपुलिस बनाम वकीलLucknowcourtbomb blastuttar pradeshPolice Vs Lawyer