googleNewsNext

देश में संक्रमण के रिकॉर्ड 4.14 लाख मामले, 24 घंटों में 3,915 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2021 01:06 PM2021-05-07T13:06:13+5:302021-05-07T13:09:13+5:30

 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. अब तो एक दिन में नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा चार लाख पार कर गया है. गुरुवार को भी कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 24 घंटे में 4.14 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा अब डरावना लग रहा है.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को कोरोना के 4,14,188 नए मामले दर्ज किये गए। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी आसमान छू रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,915 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसCOVID-19 IndiaCoronavirus