भारत में कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। देश में पहली बार कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस मिले हैं। जी हां, आज यानी 29 दिसंबर को भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 6 लोग कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित पाए गए। इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के जांचे गए सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है। इन सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है। इसके अवावा इनके संपर्क में आए करीबी लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। #CoronavirusUpdates #NewCOVIDStrain #UKCovidStrain #Coronaviurs