मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हनुमान जी से मांगा जीत का आशीर्वाद। कमलनाथ ने जीत का भरोसा जताते हुए कहा- एमपी में बड़े बदलाव का इंतजार। कमलनाथ ने वोट डालने के बाद मीडिया के सामने दिखाया पंजा। चुनाव चिन्ह दिखाने के बाद विवाद पैदा हो गया, जिसपर देनी पड़ी सफाई। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने अपने हथेली दिखाई है कोई कमल नहीं!