googleNewsNext

Ayodhya Ram Mandir शिलान्यास का पूरा कार्यक्रम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2020 12:01 PM2020-08-03T12:01:53+5:302020-08-03T12:01:53+5:30

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन के लिए पूरे नगर को एक अभेद्य किले में बदलने की तैयारी है. सोमवार को नगर की सीमाएं सील कर दी जाएंगी. वहीं, सुरक्षा के लिए भारी भरकम फोर्स तैनात की जाएगी. 4 व 5 अगस्त को अयोध्या की सुरक्षा में 3500 पुलिसकर्मी, 40 कंपनी पीएसी, 10 कंपनी आरएएफ, दो डीआईजी व 8 पुलिस अधीक्षक तैनात रहेंगे. सुरक्षा की कमान एडीजी कानून-व्यवस्था संभालेंगे. कोविड-19 संक्रमण के कारण सुरक्षा-व्यवस्था में 45 साल से कम उम्र के सुरक्षकर्मी ही तैनात किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी के मद्देनजर अयोध्या राजमार्ग भी 4-5 अगस्त को बंद किया जा सकता है. वहीं, तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 3 अगस्त को अयोध्या का दौरा कर रहे हैं, जहां वह व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी रविवार को ही अयोध्या आने वाले थे लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद उन्होंने दौरा स्थगित कर दिया था.

टॅग्स :अयोध्याराम मंदिरAyodhyaRam Mandir