Birbhum हिंसा पर Owaisi का बयान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2022 13:06 IST2022-03-25T13:06:20+5:302022-03-25T13:06:47+5:30
Assaduddin Owaisi Latest Speech on Birbhum News।पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में हुई हिंसा पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो वहां (बीरभूम में) हुआ वह बताता है कि राजनीतिक पार्टियां उस राज्य के मुसलमानों के नाम पर वोट लेती हैं लेकिन उनको न शिक्षा और न कलम देती हैं, बल्कि उनके हाथों में बम थमा देती हैं.

















