googleNewsNext

कांवड़ यात्रा पर फूल बरसाने पर ओवैसी ने कही ये बात

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 27, 2022 04:39 PM2022-07-27T16:39:29+5:302022-07-27T16:39:53+5:30

हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने वाले सावन मास में कांवड़ यात्रा चल रही है. भगवान शिव की आराधाना के इस मास में कांवड़ यात्रा की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. कहीं पुलिस कांवड़ियों पर गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार कर रही है तो कहीं दारोगा कांवड़ियों के पैर में लोशन लगा रही है लेकिन इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है. देखें ये वीडियो.

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीयोगी आदित्यनाथएआईएमआईएमAsaduddin OwaisiYogi AdityanathAIMIMBJP