Bihar LS polls 2024: जोर का झटका धीरे से, असदुद्दीन ओवैसी ने लालू यादव को पटका!, मीसा भारती के खिलाफ राजद महासचिव फारुक रजा को उतारा
By एस पी सिन्हा | Published: May 6, 2024 04:26 PM2024-05-06T16:26:16+5:302024-05-06T16:28:31+5:30
Bihar LS polls 2024: 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था।
Bihar LS polls 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जोरदार झटका देते हुए राजद के प्रदेश महासचिव फारूक रजा उर्फ डब्बू को तोड़ लिया। यही नहीं अब तक राजद का झंडा ढोने वाले लालू के करीबी फारुक रजा को ओवैसी ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाकर मीसा भारती के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। ऐसे में इस सीट पर भी अब त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती राजद से तो भाजपा से रामकृपाल यादव मैदान में हैं।
इन सबके बीच फारुक राजा के चुनाव लड़ने से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के सामने मुश्किल होगी। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर करीब 16.5 लाख मतदाता हैं। इनमें सबसे ज्यादा करीब 4 लाख यादव मतदाता हैं। वहीं, भूमिहार मतदाताओं की संख्या 3 लाख, एक लाख ब्राह्मण, 1.7 लाख कुर्मी, 1.7 लाख, 1.5 लाख अल्पसंख्यक और बाकी दलित मतदाता हैं।
ऐसे में एमवाय(माय) समीकरण के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने में जुटी राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए अब मुश्किल यह होगी कि ओवैसी के उम्मीदवार फारूक रजा अगर अल्पसंख्यक वोटों में सेंधमारी कर देते हैं तो वोट बंट जाएगा, जिसका सीधा नुकसान मीसा भारती को होगा। जानकार बताते हैं कि फारूक रजा फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं।
अब तक राजद के लिए वोट का इंतजाम करते थे। लेकिन अब फारूक रजा खुद अपने लिए वोट जुगाड़ करेंगे। बता दें परिसीमन के बाद इस सीट पर 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को सफलता मिली। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था।