googleNewsNext

Amulya Leona के परिवार को मिली पुलिस सुरक्षा, 'Pakistan Zindabad' के नारे के बाद घर में हुई थी तोड़फोड़

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 22, 2020 11:54 AM2020-02-22T11:54:13+5:302020-02-22T11:54:13+5:30

चिकमंगलूरु जिले में "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना के घर पर पुलिस सुरक्षा प्रदान की गयी है। उससे पहले दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने अमूल्या के घर पर हमला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों के एक समूह ने गुरुवार शाम कोप्पल के पास गुल्लागड्डे में अमूल्या के घर को निशाना बनाया था। अमूल्या के पिता वाज़ी ने बाद में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टअसदुद्दीन ओवैसीCitizenship Amendment Act CAA ProtestAsaduddin Owaisi