googleNewsNext

Video: साफ-सुथरी हवा के लिए UN ने सुझाए ये 25 कदम, ना माने तो घुट जाएगा दम!

By आदित्य द्विवेदी | Published: November 2, 2018 02:01 PM2018-11-02T14:01:34+5:302018-11-02T14:01:34+5:30

भारत में करोड़ों लोग साफ-सुथरी हवा के लिए तरस रहे हैं। वातावरण में मौजूद PM 2.5 की मात्रा हमारे फेंफड़ों में समा रही है। दुनिया भर में सालाना 70 लाख लोग वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों की वजह से मरते हैं। वायु प्रदूषण से होने वाली बच्चों की मौत की लिस्ट में भारत ने टॉप किया है। मेरे सख्त शब्दों के लिए मुझे माफ कीजिएगा लेकिन यही आज की असली तस्वीर है।

टॅग्स :स्मोगवायु प्रदूषणsmogAir pollution