googleNewsNext

राफेल पर राहुल गांधी ने फिर कहा, जांच हुई तो मोदी खत्म

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 2, 2018 03:59 PM2018-11-02T15:59:51+5:302018-11-02T15:59:51+5:30

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव करीब आते ही राहुल गांधी राफेल विमान सौदे को लेकर अधिक हमलावर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में 30 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी पहली किस्त आ चुकी है। उन्होंने कहा कि ये भ्रष्टाचार का ओपेन एंड शट केस है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि अनिल अंबानी की घाटे में चलने वाली कंपनी दसॉ के द्वारा 284 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। राहुल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि राफेल विमान के सौदे में दलाली दी गई।

टॅग्स :राफेल सौदाराहुल गांधीRafale DealRahul Gandhi