Covishield बनाने वाली कंपनी Serum Institute of India, Covid-19 के लिए एक और वैक्सीन उत्पादन करने जा रही है, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO Adar Poonawalla ने शुक्रवार को कहा कि भारत में उनकी कंपनी द्वारा बनाया जाने वाला कोविड-19 का एक अन्य टीका, Covovax वयस्कों के लिए अक्टूबर में जारी होगा. इसके अलावा अदार पूनावाला यह भी बताया कि बच्चों के लिए भी Covovax 2022 में जारी होगा.
Covid Vaccine: भारत में बच्चों-व्यस्कों के लिए लॉन्च होगी Covovax, Amit Shah से मिले Poonawalla
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 7, 2021 11:53 IST
Open in App