कोरना वैक्सीन लेने के बाद डॉ. रवि गोडसे ने की लोकमत से बातकोरोना महामारी (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए और इससे बचाव के लिए कई देशों में वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) शुरू हो चुका है। इस क्रम में अमेरिका (America) के पेन्सिल्वेनिया (Pennsylvania) से हमारे चैनल लोकमत हिन्दी को मेडिकल एक्सपर्ट डॉ रवि गोडसे (Dr. Ravi Godse) हमेशा लेटेस्ट अपडेट देते रहते हैं। आज उन्होंने वैक्सीन लेने के बाद अपने अनुभव साझा किए हैं। डॉक्टर गोडसे ने फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन ली है। आइये खुद डॉक्टर गोडसे से सुनते हैं फाइजर की वैक्सीन लेने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है।